Sunday, 20 August 2017

हमारे भारत के युवा साइंटिस्ट एवं इग्नाइटेड माइंडस

नमस्कार मेरे प्यारे भाइयों और बहनों आज बहुत दिनों बाद आप सबसे इस मंच पर पुनः मिलने का अवसर प्राप्त हुआ है। आज मैं एक ऐसे व्यक्ति के बारे में आपको बताने वाला हूं जिसने हमारे पर्यावरण के प्रति एक बड़ा ही अनूठा और महत्वपूर्ण कार्य किया है। हम सब जानते हैं कि जैसे जैसे मनुष्य प्रगति करता गया, वैसे वैसे ही इस वसुंधरा यानि कि हमारी पृथ्वी का पर्यावरणीय संतुलन बिगड़ता चला गया। बात अब यहां तक आ पहुंची है की, कुछ ही वर्षों बाद यह पृथ्वी जीवो के रहने के योग्य नहीं रहेगी। इस धरती पर प्रदूषण लगातार बढ़ता ही जा रहा है और इस सभी का जिम्मेदार केवल एक ही है और वह है मनुष्य।

प्रदूषण मुख्यतः तीन प्रकार के होते हैं पहला वायु प्रदूषण यानी हवा प्रदूषण दूसरा भूमि प्रदूषण और तीसरा जल प्रदूषण। आज मैं जिस व्यक्ति के बारे में बताने वाला हूं उसने जल प्रदूषण से निपटने के लिए एक बेहतर और कारगर तरीका खोज निकाला है, मैं बात कर रहा हूं महाराष्ट्र में रहने वाली एक युवा साइंटिस्ट अबोली हलवे की। अबोली ने बचपन में अपनी सहेली के साथ मिलकर भूगर्भीय जल प्रदूषण से निपटने के लिए एक बेहतर उपाय खोज निकाला है। अबोली ने उसके स्कूल के एक प्रोजेक्ट के अंतर्गत गंदे पानी को फिर से रीसाइक्लिंग करके भूगर्भ में सप्लाई करने का एक बेहतर तरीका खोज निकाला है। इस प्रोजेक्ट में अबोली को उसके स्कूल के ही एक प्रोफ़ेसर से सहायता प्राप्त हुई है। अब आपको यह तो पता है की जो पानी हम इस्तेमाल करते हैं वह कई तरह की ऑर्गेनिक एवं इनऑर्गेनिक तत्वों को अपने अंदर समा लेता है और वहीं पानी बाद में भूगर्भ में चला जाता है। अब अगर वही पानी हम जैसे के वैसा इस्तेमाल करें तो वह कई प्रकार की बीमारियों का कारण बन सकता है इसीलिए कुए एवं  कुपनलिका का पानी पीने योग्य नहीं होता। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत अबोली ने इस पानी को भूगर्भ में छोड़ने से पहले शुद्ध करने की प्रक्रिया खोज निकाली है। यह प्रक्रिया अत्यंत ही सरल और घरेलु सामान से पूर्ण हो सकती है, इसमें बहुत ही कम खर्च आता है। अब मैं आपका ज्यादा समय नहीं लूंगा, तो चलिए  मिलते हैं हमारी यंग साइंटिस्ट एवं इग्नाइटेड माइंड मिस अबोली हलवे से इस वीडियो साक्षात्कार के जरिए और जानते है सीधा उन्हीसे इस नायाब आविष्कार के बारे में,








आज हमारे वसुंधरा को अबोली जैसी और अनेक इग्नाइटेड माईंडस कि जरूरत है। अगर आप के आसपास भी ऐसी कोई व्यक्ती हो या कोई कहानी हो तो इस मंच पर जरूर शेयर करें। आप कंमेंट सेकंशन से मुझसे सीधा संपर्क कर सकते है। आपको यह प्रस्तुती कैसी लगी? कृपया कमेंट में साझा करें, धन्यवाद।